Ssp Action Fraud:विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेन्सी के खिलाफ होगा एक्शन, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व मे विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेन्सी ऐजेन्सियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये। फर्जी ऐजेन्सियों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही की जानकारी प्राप्त होने पर 5 अन्य पीडितों व उनके परिजनों द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम की फर्म द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रू0 ठगी करने के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये थे। जिसमे बताया गया था कि फर्म के संचालक कुनाल नारायण उनियाल तथा उसकी पत्नी गीतांजली उनियाल व एक अन्य सहयोगी द्वारा पांचो पीडितों को पोलेंड, लुथवानिया, नार्वे, आस्ट्रिया, हंगरी व अन्य यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाये जाने के नाम पर व विदेश भेजने हेतु रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट, वीजा व वैरीफिकेशन के नाम पर लाखों रू0 की धोखाधडी की गई है। अभियुक्तों द्वारा पीडितों को लगातार गुमराह करते हुए उनसे विभिन्न माध्यमों/कारणों से लगातार पैसो की ठगी की गई व पीडितों द्वारा अभियुक्तों पर सन्देह होने पर जब उनसे अपनी धनराशि वापस मांगी गयी तो अभियुक्तों द्वारा उन्हें धमकाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर 4 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Electric Bus In Uttarakhand:उत्तराखंड को मिलेगी 150 इलेक्ट्रिक बस, देहरादून और हरिद्वार में इंटरसिटी बस सेवा के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना में उत्तराखंड को 150 इलेक्ट्रिक बस मिल सकती हैं। सरकार ने भुगतान प्रबंधन तंत्र (पीएसएस) को मंजूरी देते हुए रोडवेज के देहरादून और हरिद्वार में इंटरसिटी बस सेवा के प्रस्ताव को दी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में