देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित सरस मेले में गढ़वाली रामलीला ने रंग जमाया। कलाकारों के बेहतर अभिनय को दर्शकों ने जमकर सराहा। श्रवण लीला और वनगमन के दृश्य से जहां माहौल भावुक हुआ, वहीं धनुष यज्ञ और सूर्पणखा लीला के दृश्य ने हंसाया।
रामलीला श्रवण लीला से शुरू हुई। इसके बाद सीता स्वयंवर, वनगमन, भरत मिलाप, राम-हनुमान मिलन, सीता की खोज और अंगद-रावण संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। रावण वध के बाद श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। राम का अभिनय आयुष रावत ने निभाया। जबकि आलोक सुंदरियाल लक्ष्मण बने।