राज्य में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भाजपा सरकार को आडे हाथो लिया। वहीं कांग्रेस की पीसी पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सफाई दी। मनवीर चौहान का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जनअपेक्षाओं के अनुरूप 2007 में भी भू कानून में संसाधन किया गया और प्रदेश की जनता के हित के कड़ा भू कानून लागू हो इसके लिए धामी सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पष्ट कर चुके है कि आने वाले बजट सत्र में कड़ा भू कानून विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा और सशक्त भू कानून लागू किया जाएगा लेकिन कांग्रेस जो गठित समीति की रिपोर्ट को साबित करने की बात कर रही है उसके लिए विपक्ष को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।