अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल है वही हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी धामी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं।हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।
Next Post
Cm Dhami Meeting On Accident:अल्मोड़ा हादसे को लेकर सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, दोषियों के खिलाफ होगी सख़्त कार्यवाई
Tue Nov 5 , 2024