उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है। वहीं उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओँ को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी चारधाम यात्रा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। वहीं उन्होने बताया कि चारोधामों के मंदिर परिसर के 200 मीटर की परीधि में कोई भी श्रद्धालु मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर भी रोक लगा दी है।
Next Post
CM Chardham Yatra Inspected यात्रा का हाल जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी, गदगद हुए श्रद्धालु
Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मोर्चा संभालते हुए लगातार चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक ले रहे है। ऐसे में सीएम धामी यमुनोत्री में यात्रा का हाल […]
