प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डाइट की अहम भूमिक है जिन्हें अब स्मार्ट डाइट बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के डाइट संस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जिसके दौरान डीजी शिक्षा झरना कमठान भी मौजूद रही। वहीं इस बीच शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश का सभी डाइट संस्थाओं को स्मार्ट डाइट बनाने के लिए तेज़ी से काम चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी संस्थाओं में स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी और हॉस्टल भी बनाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सभी डाइट संस्थाओं को लगभग 40 करोड़ रुपए दिए हैं और हम लगभग एक महीने में सभी डाइट संस्थाओं का विधिवत लोकार्पण करेंगे।
Next Post
Uttarakhand Vikas Yojna:उत्तराखंड में विकास योजनाओं को लगेंगे पंख, सीएम धामी ने दी विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृति
Fri Dec 6 , 2024