उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। हरिद्वार में यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बता दें की हर की पैड़ी के पास, मेला कंट्रोल भवन के सामने मुख्य मार्ग पर बस गिरने से हुए घायलों को हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय दुकानदारों/राह चलतों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज जारी रोडवेज बस उ0प्र0, जिसमें लगभग 38 से 40 सवारियां थीं, मेला कंट्रोल भवन के पास ऊंचा पुल हाईवे से दीनदयाल पार्किंग के एंट्री गेट पर अचानक पलटकर ऊपर से नीचे गिर गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार, अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत पहुंचते हुए एसएचओ शहर कोतवाली, सीपीयू हरिद्वार व प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर यात्रियों को विश्वास दिलाते हुए लगभग 31 घायल यात्रियों, जिनमें से तीन की स्थिति गंभीर है, को स्थानीय दुकानदारों व राह चलते लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस एवं चेतक द्वारा जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक अति गंभीर को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी संबंधितों को सूचित करने के साथ-साथ स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Next Post
BJP MEETING : बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सीएम धामी समेत दिग्गज शामिल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it देहरादून में उत्तराखण्ड बीजेपी की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सभी अन्य वरिष्ठ नेता शामिल […]
