PM Modi Election Rally : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव की जीत का शंखनाद किया। यहां पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले अपने चिर-परिचित अंदाज में कुमाऊं के कुलदेवता गोल्ज्यू महाराज, भगवान बागनाथ और मां नंदा के अभिवादन से संबोधन की शुरुआत की।
PM Modi Election Rally चुनावी संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड के कितना लगाव है ये इसी बात से पता चलता है कि उनकी ओर से कोई यहां वोट मांगने तक नहीं आ रहा केवल एक परिवार के भाई-बहन यहां वोट मांगते नजर आ रहे हैं.
PM Modi Election Rally : पीएम मोदी के संबोधन में पलायन रोकने का उठा मुद्दा
अल्मोड़ा में पीएम ने अपने भाषण में सबसे ज्यादा पलायन के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों में, यहां तक कि उत्तर प्रदेश का हिस्सा होने के समय से पलायन उत्तराखंड का एक मुख्य मुद्दा रहा है, लेकिन ये वर्तमान चुनाव पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है.
ये भी पढे़ं – आम आदमी पार्टी ने वचन पत्र किया जारी , केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन शामिल