Shivraj Singh Chauhan Rally : चुनाव के अन्तिम दौर में भाजपा ने अपनी पूरी अपनी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में आज नैनीताल पहुँचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य के लिए जनसभा को सम्बोधित किया। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उत्तराखण्ड में सैन्य धाम बना रहे है और कांग्रेस के सिर्फ चार धाम हैं वह है सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा है।
Shivraj Singh Chauhan Rally : भाजपा 57 से अधिक सीटे जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी- चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरीश रावत को हरदा बताते हुए कहा उनकी मति भ्रष्ट हो गई है हरीश रावत लालकुआं में हारदा बनकर रह जाएंगे। भाजपा 57 से अधिक सीटे जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी कांग्रेस नजर नही आएगी। उन्होंने सरिता को दीदी और जनता से अपने को मामा कहकर आश्वस्त करते हुए कहा हर मुसीबत में मामा शिवराज सिंह चौहान उनके साथ खड़े है।
ये भी पढ़ें – अल्मोड़ा में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, कहा- एक परिवार के भाई-बहन उत्तराखंड में वोट मांगते नजर आ रहे