Kapil Sibal Resigns From Congress : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को कहा टाटा बाय—बाय, सपा की साइकिल पर सवार होकर भरा राज्यसभा के लिए नामांकन

Kapil Sibal Resigns From Congress : कांग्रेस में इन दिनों आॅल इज वैल नहीं है। राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के दिग्गज नेता पार्टी को टाटा बाय—बाय कहकर अन्य पार्टियों का दामन थाम रहे है। ऐसे में अब बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी को जोर का झटका दिया है।

Kapil Sibal Resigns From Congress

सिब्बल ने की सपा ज्वॉइन

बुधवार को कांग्रेस को हाईवोल्टेज का जोर का झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने खुद इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए पार्टी छोड़ने की बात कबूली है। सिब्बल ने कहा कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया है और वह हमेशा देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहता हूं।

Kapil Sibal Resigns From Congress

वहीं सिब्बल ने कांग्रेस से त्यागपत्र देने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। सिब्बल ने आज लखनऊ में राज्यसभा जाने के लिए नामांकन भी भर दिया है। इस दौरान सिब्बल के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। बता दें कि 2016 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा के लिए चुना गया था लेकिन पार्टी में चल रही उठाकपठक के बीच उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से 11 सीटों के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है।

Kapil Sibal Resigns From Congress

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Police Divided Chardham Yatra Route : चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था हुई फेल, 8 जोन और 28 सेक्टरों में बंटा यात्रा मार्ग

Wed May 25 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Police Divided Chardham Yatra Route : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज़ हुए अभी 1 माह का भी समय पूरा नहीं हुआ है ऐसे में यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा […]
Police Divided Chardham Yatra Route

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में