Uttarakhand Budget 2023 : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित बजट सत्र में धामी सरकार ने वर्ष 2023—24 के लिए भारी-भरकम बजट पेश किया। बजट में रोजगार, निवेश के साथ ही पर्यटन पर विशेष फोकस किया गया। तो वहीं जोशीमठ राहत कार्यों के लिए 1000 करोड का बजट रखा गया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल का बजट पिछले साल के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है और अब उत्तराखंड का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। उन्होंने कहा कि बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड का प्रावधान किया गया है।
Uttarakhand Budget 2023 : बजट की खास बात
77407.08 करोड़ का बजट पेश
7 बिंदुओं पर विशेष फोकस
बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान
युवा शक्ति, महिलाए और पर्यटन को दी प्राथमिकता
NCC कैडेट का बढ़ाया गया भत्ता
जी-20 के लिए किया गया 100 करोड़ का प्रावधान
उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़ का प्रावधान
पोली हाउस के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
लोक सेवा आयोग के लिए 133 करोड़ का प्रावधान
वर्क फोर्स डेवलपमेंट के लिए 100 का प्रावधान किया गया
पर्यटन के लिए 302 करोड़ का प्रावधान किया गया
उत्तराखंड राज्य पर्यटन विकास परिषद के लिए 63 करोड़ का प्रावधान
चार धाम यात्रा में मूलभूत सुभिधा के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
शिक्षा एवम युवा कल्याण के लिए 10459 करोड़ का प्रावधान
उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय के लिए 51 करोड़ का प्रावधान
कृषि के लिए 10294 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य के लिए 4217 करोड़ का प्रावधान
अटल आयुष्मान योजना के लिए 40 करोड़ का प्रावधान
मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए 400 करोड़
समाज कल्याण के लिए 2850 करोड़ का प्रावधान किया गया
PWD के लिए 2791 करोड़ का प्रावधान किया गया
सिंचाई के लिए 1443 करोड़ का प्रावधान
जोशीमठ एवम स्थानों पर भू धंसाव से राहत के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया
उत्कृष्ट क्लस्टर विद्यालय हेतु 51 करोड़ का प्रावधान