CM Yogi Campaigned In Champawat : चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। 31 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सर्मथन में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक के बाद एक स्टार प्रचारक देवभूमि आकर सीएम धामी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे है। तो वहीं आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार को धार देने के लिए चंपावत पहुंच गए है और टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो कर धामी का बखान कर रहे है।
CM Yogi Campaigned In Champawat : 31 मई को चंपावत रचेगा इतिहास—योगी
आगामी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की दौड़ शुरू हो गई है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सर्मथन में रोड़ शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 मई को उत्तराखंड का जनपद चंपावत एक इतिहास बनाने जा रहा है क्योंकि इस बार चंपावतवासी मुख्यमंत्री का चुनाव करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने विकास का मॉडल दिया है और प्रदेश में धामी सरकार उत्तराखंड वासियों के सपने को पंख लगाने का काम कर रही है। ऐसे में उपचुनाव में भी जनता अपना समर्थन सीएम धामी को देकर उन्हें जीताने का काम करेगी।
ये भी पढ़ें : UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, धामी सरकार की हरी झंडी के बाद ड्राफ्टिंग कमेटी हुई गठित