Sidhu Moose Wala Safarnama : महज 28 साल में दुनिया को अलविदा कहने वाले सिद्धू मूसेवाला इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर थे। उनके एक के बाद एक हिट पंजाबी सॉन्ग के फैंस कायल थे। इतना ही नहीं सिद्धू मूसेवाला पंजाबी सिंगर होने के साथ—साथ कांग्रेस नेता भी थे। सिद्धू पार्टी के टिकट से 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे लेकिन आम आदमी के विजय सिंगला से सिद्धू 63 हजार वोटों से हार गए थे। वहीं रविवार को कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले में गोली मारकर हत्या होने से हर कोई सदमें में है। ये फायरिंग तब हुई जब मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मानसा जा रहे थे। उधर एक दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला समेत 424 वीआईपी लोगों की सिक्योरिटी हटाई थी।
Sidhu Moose Wala Safarnama : सिद्धू मूसेवाला सफरनामा
सिद्दू मूसे वाला का फुल नेम है शुभदीप सिंह सिद्धू
मनसा जिले के मूसा गांव में रहते थे सिद्दू मूसे वाला
सिद्धू ने लिरिक्स राइटर से की करियर की शुरूआत
मूसेवाला का गाना लाइसेंस काफी हुआ था पॉपुलर
ब्राउन बॉइज के साथ भी काम कर चुके थे सिद्दू
इसी साल सिद्दू को द गार्जियन द्वारा किया गया था नॉमीनेट
Sidhu Moose Wala Safarnama
ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए बीजेपी हाईकमान ने डॉ कल्पना सैनी को दिया टिकट, कई दिग्गज हुए रेस से बाहर