CM Dhami Pc On Agneepath Scheme : जहां एक तरफ देश का युवा अग्निपथ स्कीम को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गया है। तो इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रेसवार्ता की। सीएम धामी का कहना है कि भारतीय सेना की 4 साल की नौकरी करने के बाद जो 75 फीसदी अग्निवीर रिलीव होंगे उत्तराखंड सरकार द्वारा पुलिस, आपदा प्रबंधन और चारधाम प्रबंधन में तैनात किया जाएगा।
CM Dhami Pc On Agneepath Scheme : किसी को नहीं रहने दिया जाएगा बेरोजगार—सीएम
सीएम धामी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेरोजगार रहने नहीं दिया जाएगा और युवाओं को ये चिंता करने की भी जरूरत नहीं है कि वे सेना में 4 साल तक नौकरी करने के बाद क्या करेंगे क्योंकि सरकार ने उन युवाओं के लिए प्लान तैयार करते हुए उनको पुलिस, आपदा प्रबंधन और चारधाम प्रबंधन में तैनात किया जाएगा।
CM Dhami Pc On Agneepath Scheme : उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए युवाओं के लिए सेना के द्वार खुलने के साथ ही अग्निपथ स्कीम के जरिए भारत की सैन्य को ताकत के साथ मजबूती मिलेगी और युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ विरोध की लपटे पहुंची देश के कई राज्यों में, हिंसक हुआ माहौल