IAS Ramvilas Yadav Arrested : आखिरकार आईएएस रामविलास यादव पर शिकंजा कस गया है। विजिलेंस की करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद IAS रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद रामविलास यादव पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
IAS Ramvilas Yadav Arrested : विजिलेंस के शिकंजे में फंसे रामविलास
बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे उत्तराखंड के आईएएस रामविलास यादव को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 14 घटों तक देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में रामविलास यादव से चली पूछताछ के बाद देर रात IAS की गिरफ्तारी हुई। ख़बरें है कि पूछताछ के दौरान विजिलेंस ने यादव से 70 सवाल पूछे लेकिन वह किसी भी प्रशन के उत्तर देने में सक्षम नहीं रहे। इतना ही नहीं कार्रवाई के दौरान रामविलास यादव ने खुद को शुगर का मरीज होने का हवाला भी दिया।
IAS Ramvilas Yadav Arrested : बता दें कि लंबे समय से विजिलेंस रामविलास यादव से पूछताछ की मांग कर रही थी और कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की गई लेकिन यादव विजिलेंस के सामने पेश नहीं हो रहे थे। जिसके बाद यादव ने कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी को लेकर स्टे की दरख्वास्त भी की थी बावजूद इसके कोर्ट ने पहले यादव को विजिलेंस ऑफिस में जांच दस्तावेज पर जवाब तलब के लिए पेश होने के आदेश दिए थे जिसके बाद बुधवार को आईएएस विजिलेंस के समक्ष पेश होने के बाद गिरफ्तार भी हो गए।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड को मिला पहला फूड ग्रेन ATM, देहरादून में जल्द होगा शुभारंभ