New Wage Code Update : अगर आप भी नौकरी करते है तो ये ख़बर है आपके लिए। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू होने वाले नए वेज कोड का मामला फिलहाल अटक गया है। सरकार का प्लान इस कोड के तहत देशभर में हफ्ते में 3 दिन की वीकली छुट्टी और 4 दिन काम करने का कानून लागू करने का है लेकिन कई राज्यों की सहमति नहीं बनने पर ये मामला अभी अटक गया है।
New Wage Code Update : क्या है सरकार की मंशा
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार चाहती थी कि सभी राज्य एक जुलाई से नया लेबर कोड के फॉरमेट को लागू करें लेकिन सिर्फ 23 राज्य ही नए लेबर कोर्ड के कानून के प्री—पब्लिश्ड ड्राफ्ट को अपना चुके है और अन्य राज्य इसपर एग्री नहीं हो पाए है जिसके बाद इस कोड को 1 जुलाई से लागू नहीं किया जा सका।
नए वेज कोड का ये रूल
हफ्ते में तीन दिन मिलेगा वीकली ऑफ
सप्ताह में चार दिन करना पड़ेगा काम
कर्मचारियों की घट जाएगी इन हैंड सैलरी
हर दिन आॅफिस में करना होगा 12 घंटे काम
नौकरी छोड़ने पर कंपनी को देना होगा दो दिन में फुल एंड फाइनल हिसाब
ये भी पढ़ें : उफ्फ ये क्या लिख दिया इस महिला ने! सेक्स वर्क एक्सपीरियंस, अब छिड़ गई बहस