Abortion Pills On Campus : कहा जाता है कि इंसान पहली शिक्षा अपने पेरेंट्स और बाद में स्कूल, कॉलेज से ही सीखता है। स्कूल और कॉलेज तो वहीं जगह है जहां से बच्चे अपने कर्तव्यों और अधिकारियों की चर्चा शुरू करते हुए अपने बेहतर भविष्य के लिए सीढ़ियां चलते है लेकिन कई बार ऐसे फरमान स्कूल, कॉलेज में सुना दिए जाते है जो कि सबकी चर्चा का विषय बन जाते है।
Abortion Pills On Campus : अमेरिका स्कूल में फरमान जारी
अमेरिका कॉलेज एक एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां लड़कियों के लिए फ्री गर्भ निरोधक गोलियां बांटने का ऐलान किया गया है। बता दें कि बीते दिनों अमेरिका सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया। SC ने कहा कि अमेरिका परंपरा और संविधान में गर्भपात अधिकार के रूप में नहीं है। जिसके बाद SC के इस फैसलों को कई प्रांतों ने पालन करना शुरू कर दिया है तो कई राज्यों में SC के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है।
Abortion Pills On Campus : लड़कियां भी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। उधर न्यूयॉर्क के बर्नाड गर्ल्स कॉलेज ने निर्णय लिया है कि अगले सत्र से SC के फैसले की शुरुआत की जाएगी और छात्राओं को गर्भ निरोधक गोलियां बांटी जाएगी।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की बढ़ाई गई सुरक्षा, Y श्रेणी के साथ घर पर नजर रखेंगे डॉग स्क्वायड