Suspected Boat In Maharashtra : महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रायगढ़ जिले में आतंक की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जिले में दो संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस नाव में AK 47 समेत कई हथियार बरामद हुए है। वहीं पुलिस ने इन नावों को जब्त करते हुए जांच तेज कर दी है। उधर संदिग्ध नाव के मिलने के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सनसनी फैल गई है। इतना ही नहीं राज्य प्रशासन से लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी भी एक्टिव हो गई है।
Suspected Boat In Maharashtra : रायगढ़ में संदिग्ध नाव मिलने से मचा हड़कंप
रायगढ़ में दो संदिग्ध बोट मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पहली नाव श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच और दूसरी भरण खोल के किनारे पर मिली है। खबरें है कि हरिहरेश्वर बीच पर मिली बोट में 3 AK 47 मिली है और दूसरी बोट में लाइफ जैकेट के साथ कुछ डॉक्यूमेंट मिले है। उधर दो नाव मिलने के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कयास लगाएं जा रहे है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए समंदर के रास्ते इन हथियारों को रायगढ़ लेकर आए है।
Suspected Boat In Maharashtra : सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक ये ओमान की सिक्योरिटी बोट है जो रायगढ़ तट पर आ गई है जिसमें एके 47 समेत कई हथियार बरामद हुए है। वहीं इस मामले में अब पुलिस आगे की जांच कर रही है और केंद्रीय एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र एटीएस मौके पर पहुंच चुकी है और नाव की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : जनगणना के बाद 2022 में इतनी पहुंच सकती है उत्तराखंड की आबादी, आंकड़ों पर डाले नजर