Tamilisai Soundarajan Attacks KCR : तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन का दर्द उस समय छलक गया जब गुरुवार को राज्यपाल राजभवन में तेलंगाना के लोगों की सेवा में चौथे वर्ष की शुरुआत कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस दौरान गवर्नर तमिलिसाई ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके साथ हुए अपमान का जिक्र करते हुए भावुक पल को याद किया। राज्यपाल ने उस कार्यक्रम में हुए अपने साथ अपमान को याद करते हुए कहा कि उन्हें झंडा फहराने की अनुमति तक नहीं दी गई।
Tamilisai Soundarajan Attacks KCR : सरकार पर फूटा राज्यपाल का गुस्सा
गवर्नर तमिलिसाई ने प्रदेश की टीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें तेलंगाना की गवर्नर रहते हुए तीन साल हो गए है लेकिन उनके साथ भेदभाव और अपमान हो रहा है।
Tamilisai Soundarajan Attacks KCR : इतना ही नहीं गवर्नर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बीते दिनों तेलंगाना में आदिवासी देवी का मेला में जाने के लिए हेलीकॉप्टर मांगा था लेकिन उन्हें जंगलों के अंदर सड़क से जाने के लिए मजबूर किया गया जिसमें उन्होंने 8 घंटे तक का समय लगा।
ये भी पढ़ें : भारतीय संगीतकार भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती आज, Google ने इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि