Ragging In Asam : असम से रैगिंग के नाम पर एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग के चलते एक जूनियर छात्र ने दूसरी मंजिल से कूद गया। उधर इस पूरे मामले में 18 छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है और साथ ही 4 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
Ragging In Asam : छात्र की स्थिति नाजुक
डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्र के दूसरी मंजिल से कूदने के बाद हड़कंप मच गया है। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायल का घायल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर घटना के बाद असम के सीएम हेमंत विश्वा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित छात्र के इलाज और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि बॉयज हॉस्टल में प्रथम सेमेस्टर के छात्र आनंद शर्मा 26 नवंबर की रात को हॉस्टल के कुछ सीनियर छात्रों ने पीड़ित को बेरहमी से प्रताड़ित किया था।
Ragging In Asam : जिसके चलते छात्र की सिर और रीड की हड्डी में भी गंभीर चोट आई जहां पीड़ित छात्र को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन छात्र की स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आपात बैठक बुलाकर 18 छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।