Congress On Global Investor Summit : उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक बार फिर प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट लॉन्च करने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में आपदा से करोड़ों का नुकसान हुआ है लेकिन सरकार फिजूल खर्च करने में जुटी हुई है।
भाजपा की कथनी और करनी में फर्क
कांग्रेस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लोगो और वेबसाइट लॉन्च पर सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार ने इस बात का जिक्र किया था की राजधानी देहरादून में होने वाले सभी कार्यक्रम मुख्यमंत्री सेवा सदन में कराए जाएंगे जिसमें बेफिजूल खर्च को कम किया जा सके लेकिन इसके बाद जो इन्वेस्टर समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च करने के लिए एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाखों रुपए खर्च किए गए ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी में फर्क साफ दिखाई देता है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस आपदा के सीजन के दौरान हजारों करोड़ों रुपए की संपत्ति को नुकसान हुआ है जिसके लिए सरकार के पास बजट नहीं है लेकिन राज्य सरकार लाखों रुपए खर्च करके लोगो लॉन्च करने के लिए बड़े-बड़े और निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।