Alcohol Drinking Is Very Dangerous : आज के समय में ज्यादातर लोग अल्कोहल का सेवन करने लगे है खासकर की युवा पीढ़ी शराब के नशे में इतनी डुबती हुई दिखाई दे रही है जिसे अपने स्वास्थ्य का जरा सा भी ख्याल नहीं है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब न पीने की बड़ी चेतावनी दी है।
Alcohol Drinking Is Very Dangerous : स्टड़ी में हुआ बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक मेडिकल जर्नल द लैंसेट की स्टडी में कहा गया है कि 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं का शराब पीना हानिकारक हो सकता है। बताया जा रहा है कि रिसर्चर्स में 204 देशों में 1990 और 2020 के बीच 15—95 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं के लिए 2020 ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज डेटा का इस्तेमाल कर शराब के कारण 22 स्वास्थ्य कंडिशन के जोखिम देखें जिसमें से हार्ट डिसीज, कैंसर और चोट शामिल है। उधर अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के प्रोफेसर और सीनियर राइटर इमैनुएला गाकिडौ का कहना है कि उस ऐज के लोगों में करीब 60 प्रतिशत शराब से संबंधित इंजरी मोटर दुर्घटनाएं, हत्याओं और आत्महत्याएं के चलते होती है।
Alcohol Drinking Is Very Dangerous : शराब पीना कितना नुकसानदायक
1.ज्यादा शराब पीने से लिवर को होता है खतरा
2.शराब पीने से हो सकता है डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या का खतरा
3.शराब पीने से बढ़ सकती है कमजोर याददाश्त या डिमेंशिया जैसी दिमागी बीमारी
4.लिवर कैंसर का बढ़ता है खतरा
5.शरीर में ब्लड प्रेशर को हाई करता है शराब का सेवन
6.हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारी का होता है अधिक खतरा
7.ज्यादा शराब पीना सैक्स लाइव को करता है कम
ये भी पढ़ें : रूद्रप्रयाग में निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग पलटने से दो मजदूरों की मौत, 6 का किया रेस्क्यू