प्रदेश में कांग्रेस में नए सिरे से जान फूंकने की तैयारी में है। दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के परिणाम पक्ष में आने के बाद पार्टी का मनोबल बढ़ा है। पार्टी के सामने अब प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के साथ ही केदारनाथ उपचुनाव की चुनौती है। इसी को देखते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक बुलाई थी जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करण महाराज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चकराता विधायक प्रीतम सिंह समेत तमाम नेता पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद उपस्थित थे वही प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि आगामी निकाय, पंचायत चुनाव और उपचुनाव को देखते हुए यह बैठक की गई थी साथ ही साथ 2027 तक के रोड मैप पर इसमें चर्चाएं की गई और निर्णय लिए गए।