Food Grain ATM : ओडिशा और हरियाणा की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी राशनकार्ड धारकों को एटीएम के जरिए राशन मिल सकेगा। इसके लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रोजेक्ट के तहत देहरादून में फूड ग्रेन एटीएम मशीन लगाई गई है। राज्य के पहले फूड ग्रेन एटीएम की स्थापना देहरादून में की गई है और जल्द ही इसका शुभारंभ भी किया जाएगा।
Food Grain ATM : ऐसा करेगा एटीएम काम
देहरादून में प्रदेश का पहला फूड ग्रेन ATM लग गया है। नेहरू कॉलोनी के विमला रानी के राशन डिपो पर जो मशीन लगाई गई है इसका ट्रायल हो चुका है और आगामी दिनों में इसकी शुरूआत भी हो जाएगी।
Food Grain ATM : बता दें कि फूड ग्रेन एटीएम में बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगाने पर राशनकार्ड धारक का पूरा ब्यौरा एटीएम में दिखाई देगा जिसके बाद लोग आसानी से राशन ले सकेंगे। फिलहाल फूड ग्रेन एटीएम की योजना ओडिशा और हरियाणा में चल रही है और उत्तराखंड तीसरा राज्य में शामिल हो जाएगा जहां ये योजना शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें : रामनगरी में कपल की अश्लील हरकत देख श्रद्धालुओं ने खोया आपा, जमकर कर दी धुनाई