जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ हुए गठबंधन पर भाजपा ने जमकर प्रहार किया है.सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस से 10 सवाल पूछे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू कश्मीर में फिर से अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35a को वापस लाकर जम्मू कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के jknc के निर्णय का समर्थन करती है. क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है इस तरह अनेक सवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूछे हैं वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं..जिससे जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास हुआ।
Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 25 अगस्त को सवेरे 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 113वां एपिसोड होगा। […]