Man Chops Private Part In Bihar : बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति को अपनी पत्नी की दूरी नहीं गवाही और नाराज पति ने पत्नी के मायके जाने पर अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया।
Man Chops Private Part In Bihar : हालत गंभीर
मधेपुरा में एक नाखुश पति ने अपनी पत्नी के मायके जाने पर अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया। बताया जा रहा है कि रजनी न्यानगर में 25 वर्षीय युवक के 5 बच्चे है और वह पंजाब की मंडी में रहकर काम करता है और दो महीने पहले ही घर आया। लेकिन युवक की पत्नी मकर संक्रांति पर मायके जाने के बाद तबसे घर नहीं लौटी। जिससे नाराज होकर युवक ने धारदार हथियार से अपना प्राइवेट पार्ट काट दिया।
वहीं जैसे ही युवक के परिवार को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज चल रहा है।