38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी अंतिम दौर में है। खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रायपुर क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। 28 जनवरी को शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी तक चलेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि इन खेलों से उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी।