श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह राज्यपाल उत्तराखंड एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा महामहिम राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष का वृक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यांगना इंस्टीटूट देहरादून के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गायक हंसराज रघुवंशी, पांडवाज ग्रुप व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया।