बदरीनाथ धाम के नव नियुक्त रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आज धार्मिक परंपराओं और पूजा अर्चना के बाद प्रभारी रावल का पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान समारोह में विदाई दी। आज सुबह साढ़े आठ बजे प्रभारी रावल ने पंचतीर्थ स्नान कर मंदिर के निकट पंच शिलाओं के दर्शन किये। निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की सुबह संपादित होने वाली अभिषेक पूजा संपन्न की। उसके बाद सुबह साढ़े सात बजे के बाद अंतिम बालभोग लगाया। उसके बाद उन्होंने नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र और स्वर्ण छड़ी सौंपी। इसके बाद पहली बार प्रभारी रावल ने श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया। इस अवसर पर श्री बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें शुभकामनाएं दी।