Amit Shah In Uttarakhand : उत्तराखंड में भले ही ठंड ने अपनी दस्तक दे दी हो लेकिन सियासी तपिश से पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आज इसी पारे को और हाई करने के लिए बीजेपी के चाणक्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की और उन्हें चुनावी टिप्स भी दिए।
Amit Shah In Uttarakhand : शाह ने किया घस्यारी योजना का शुभारंभ
उत्तराखंड में मिशन 2022 को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी कलेवर को डालने के लिए अमित शाह आज देवभूमि आगमन पर रहे। शाह के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अमित शाह ने देहरादून में स्थित बन्नू स्कूल में उत्तराखंड सरकार की घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए जनसभा को संबोधित किया। संबोधन में अमित शाह ने कहा कि मैं अस्वस्थ होने के बाद भी देवभूमि की जनता को नमन करने आया हूं। उन्होंने कहा युवा सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार अच्छा काम कर रही है जिसका फल आगामी चुनावी में जीत कर मिलेगा। उधर शाह ने कांग्रेस की जमकर क्लास लगाते हुए उनपर कई आरोपों की लाइन लगा दी।
प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक
महा रैली के बाद अमित शाह ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक भी ली। इस बैठक में शाह ने पदाधिकारियों की चुनावी नब्ज़ टटोलते हुए उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ
धर्मनगरी में शाह ने की संतों से मुलाकात
उत्तराखंड दौरे के दौरान अमित शाह ने धर्मनगरी हरिद्वार में देवसंस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और साथ ही कनखल में हरिहर आश्रम में साधु-संतों से मुलाकात भी की।