Amit Shah in Uttarakhand : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम धामी समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गृहमंत्री अमित शाह ने पहले टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक ली।
मुख्यमंत्री समेत पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद शाम लगभग 7.55 पर पार्टी कार्यालय पहुचेंगे जहां पर प्रदेश पदाधिकारियों, सोशल मीडिया , मीडिया की टीम के साथ ही सभी मोर्चों के अध्यक्षों और उनके सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे जिसमे आगामी 2024 के चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा के साथ ही गृह मंत्री का निर्देश प्राप्त होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि आज गृहमंत्री अमित शाह ने पहले टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक ली इसके बाद एफआरआई में आयोजित दो दिवसीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ करेंगे जबकि गृह मंत्री शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुँचेंगे।