Uttarakhand Food Program :
उत्तराखंड के पारंपरिक फसलों व भोजन को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में गढ़ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरुआत धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कैबिनेट मंत्री ने की शिरकत
बता दें कि गढ़ भोज आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के पारंपरिक खाद्य पदार्थों को जन जन तक पहुँचाने के साथ ही इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। वही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पारंपरिक खाद्य पदार्थ मांडवा राजमा मोटे अनाज जंगूरा जैसे खाद्य पदार्थों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जब से हमारी सरकार बनी है तब से हमने हॉस्टल वाले स्कूल और कॉलेज को यह निवेश दिया है कि वह अपने यहां पत्ता या महीने में एक बार गढ़ भोज का आयोजन करें इसी के तहत इस बार नवोदय विद्यालय में गढ़ भोज का आयोजन किया गया।