Anil Chauhan New CDS : देश को अपना दूसरा CDS मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत होने के बाद से ही CDS के खाली चल रहे पद पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की तैनाती की गई है। खास बात ये है कि नए सीडीएस अनिल चौहान भी देवभूमि उत्तराखंड से तालुख रखते है।
Anil Chauhan New CDS : सीएम धामी ने दी बधाई
देश की सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तराखंड फिर अग्रणी बन गया है। उत्तराखंड के गढ़वाल से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नया सीडीएस नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने नए cds अनिल चौहान को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उधर अनिल चौहान को नए cds बनने पर सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बधाई दी है। बता दें कि अनिल चौहान उत्तराखंड के गढ़वाल से ताल्लुक रखते है जबकि इनसे पहले भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भी उत्तराखंड के रहने वाले थे लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान उनकी मौत हो गई थी जिसके बाद से ही cds का पद खाली चल रहा था।
Anil Chauhan New CDS : ऐसे में केंद्र ने नए cds की कमान अनिल चौहान को सौंपी है। नए cds अनिल चौहान ने अपने करीब 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड संभाले है। अनिल चौहान को जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है। अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे और वह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला और ima देहरादून के पूर्व छात्र है।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों की निकल पड़ी लॉटरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया इतना DA