उत्तराखंड सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है ।इसी क्रम में पशुपालन विभाग भी लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चल रहा है जिससे जुड़कर लोग अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। पशुपालन विभाग गंगा गाय योजना चल रहा है जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति गौ पालन कर स्वरोजगार से जुड़ सकता है।इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए सरकार ने इसमें सब्सिडी की व्यवस्था की है ।एससी एसटी की महिलाओं के लिए 75% तो वही जनरल कैटेगरी के महिलाओं के लिए 50% की सब्सिडी इस योजना में दी जाती है। साथ ही उत्तराखंड में पशुपालन विभाग गोट वैली योजना भी चल रहा है जिससे जुड़कर लोग अपना स्वराज कर सकते हैं। साथ ही अगर अन्य योजनाओं की बात करें तो पशुपालन विभाग द्वारा कुकुट वैली योजना भी चलाई जा रही है जिससे जुड़कर हजारों लोग सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए इसीलिए इन सारी योजनाओं को चलाया जा रहा है और इसमें सब्सिडी भी रखी गई है।