उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ सियासी बैटिंग खेलने की तैयारी में है। यही वजह है कि आप पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर अब सूबे में एक के बाद एक तमाम बड़ी घोषणाएं कर गेंद अपने पाले में डाल रही है। इसी चुनावी पारी को और भी जबरदस्त बनाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने चौथी बड़ी गारंटी देते हुए महिलाओं को एक हजार रुपए का भत्ता जेब खर्च के नाम पर देने का दांव खेला है।
चुनाव से पहले केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के काशीपुर दौरे पर रहे जहां उन्होंने काशीपुर में बड़ी चुनावी घोषणा की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपए दिए जाएंगे और साथ ही ये राशि विधवा पेंशन और अन्य सहायता राशि से अलग होगी। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।