उत्तराखंड सरकार राज्य में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाने जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों को पूरे प्रदेशभर में अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। राज्य में अबतक 60 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जबकि 10 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज इस योजना के तहत किया गया है। इसमें करीब 2400 करोड़ रुपए इन लोगों के इलाज पर खर्च किये जा चुके हैं। वहीं उन्होने बताया कि अब विभाग की कोशिश है कि अभियान के तहत इस वर्ष 10 लाख नए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।