
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिला प्रशासन ने बरसात थमते ही रिकॉर्ड 7 दिनों में आपदाग्रस्त बटोली गांव को सड़क मार्ग से जोड़ दिया, जिससे वाहन गांव तक पहुंचने लगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बटोली में बिजली, पेयजल, और सड़क की समस्याओं का स्थायी समाधान किया। 11 जुलाई को उनके क्षेत्र भ्रमण के बाद, 3.79 लाख रुपये पेयजल और 2.19 लाख रुपये विद्युत लाइन सुधार के लिए जारी किए गए। प्रभावित परिवारों को 4,000 रुपये प्रतिमाह की अग्रिम सहायता भी दी गई। स्वास्थ्य शिविरों और टीकाकरण के जरिए ग्रामीणों की चिकित्सा जरूरतें भी पूरी की गईं। यह संवेदनशील और सक्रिय प्रशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है।

