मूल निवास और भू कानून को लेकर एक तरफ जहां पूरे प्रदेश भर में धीमें धीमें सरकार के खिलाफ नाराजगी और विरोध के सुर उभर रहे हैं,, आंदोलन भी बदस्तूर जारी हैं बावजूद इसके भाजपा ने अपना मंतव्य साफ कर दिया है की प्रदेश में सभी वर्ग और समुदाय और निवासरत लोगों के हितों की चिंता उनको है और इस पर व्यापक स्तर पर चिंतन किया जा रहा है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की माने तो सरकार स्थानीय लोगों के हितों के साथ-साथ यहां पर रह रहे सभी लोगों के हितों का ध्यान रख रही है और इसका समाधान बहुत जल्द भाजपा ही निकालेगी प्रवक्ता महोदय के वक्तव्य से यह तो स्पष्ट हो गया है की स्थानीय लोगों की जो मांग मूल निवास को लेकर है उस पर भाजपा गंभीर नहीं है और उससे इतर कोई बीच का रास्ता निकालने की सोच रही है।