उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान होना है जिसको लेकर भाजपा ने तैयारिया तेज कर दी है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि उत्तराखंड की जनता ने हमेशा से भाजपा को अपना अपार जनसमर्थन दिया है और केदारघाटी का संपूर्ण विकास डबल इंजन की सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा केदारनाथ का पूर्ननिर्माण कर विश्वभर में नई पहचान दिलाई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को रिकार्ड जीत मिलेगी और केदारनाथ की जनता डबल इंजन के कार्यों पर अपनी मुहर लगाएगी।