मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को देहरादून विधानसभा में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और सीडीएस ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों और सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्यभूमि है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने और राज्य की सुरक्षा और विकास को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं मुख्यमंत्री धामी और सीडीएस अनिल चौहान की मुलाकात के बारे में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी मई के महीने में सीडीएस अनिल चौहान के पौड़ी जिले में स्थित गांव में सरकार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री और सीडीएस के बीच में विस्तार से चर्चा हुई। वहीं उत्तराखंड से सटी चीन और नेपाल की सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे वाइब्रेंट विलेज को लेकर भी बातचीत हुई। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ये बेहद सौभाग्य की बात है कि देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत भी उत्तराखंड से थे और दूसरे सीडीएस अनिल चौहान भी उत्तराखंड से हैं।