कल से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) विधानसभा सत्र का आगाज होने जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पक्ष और विपक्ष के विधायक गैरसैंण पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सत्र को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए है। 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में विपक्ष ज्यादा से ज्यादा मुद्दे उठाने की रणनीति बना रहा है। वह कानून व्यवस्था, आपदा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भू-कानून जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है। तो वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि राज्य सरकार ने गैरसैण में शुरू होने जा रहे मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी की हुई है। मानसून सत्र में धामी सरकार करीब 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी और 499 प्रश्न प्राप्त हुए है उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से गैरसैंण के भराडीसैंण स्थित विधानसभा भवन में शुरू होने जा रहा है। सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा।