पहाड़ों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला, गुलाब कोटि, छिनका में भारी मलबा आने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है। लगातार गुलाब कोटि के पास में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत हो रही है मार्ग बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई है संबंधित विभाग की मशीन घटनास्थल स्थल पर मार्ग को खुलाने में जुटी हुई है।