निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सीएम धामी ने देहरादून में मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होकर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन एवं लोगों का उत्साह यह प्रदर्शित करता है कि 23 जनवरी को जनता-जनार्दन बड़ी संख्या में वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को देने जा रही है।