दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पटेलनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनन्द के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से जिताने की अपील की। सीएम ने कहा जनसभा में उत्तराखण्ड के प्रवासी भाई-बहनों एवं स्थानीय लोगों से मिले असीम प्रेम, स्नेह एवं अभूतपूर्व समर्थन से अभिभूत हूँ।
सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्लीवासियों से किए गए अपने हर वादे को पूरा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य बुनियादी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ धोखा दिया गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन विधानसभा चुनावों में दिल्ली की विकासप्रिय जनता भाजपा को विजयी बनाएगी।