Cm Dhami Development Scheme:सीएम धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए दो वित्तीय स्वीकृति, नैनीताल का होगा विकास

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद नैनीताल के विधान सभा नैनीताल के विकासखण्ड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट (पाडली) तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के लिए ₹505.71 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के कि०मी० 01 से 05 में डीबीएम व बी०सी० द्वारा सुदृढीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य के लिए ₹444.66 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

इसके साथ ही उन्होंने जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के विकासखण्ड हल्द्वानी के अन्तर्गत रामनगर-कालाढुंगी-हल्द्वानी-काठगोदाग-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी राज्य मार्ग सं0 41 किमी 36 में निहाल नदी पर 24 मी० विस्तार आर०सी०सी० सेतु का नवनिर्माण कार्य के ₹319.20 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में संचालित सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में, जहां सातवां वेतनमान लागू है, के कार्यरत नियमित कार्मिकों एवं पेंशनरों को राजकीय कार्मिकों की भांति दिनाक 01.01.2025 से वर्तमान दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत अनुमन्य किये जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा में थाना देघाट के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए ₹475.25 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का भी अनुमोदन प्रदान किया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Draupdi Murmu In Dehradun:तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, सीएम धामी ने किया स्वागत

Thu Jun 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंच गई है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजयपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, डोईवाला के स्थानीय विधायक […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में