मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला एएनएम) एवं उत्तराखण्ड वन विकास निगम में स्केलर के पदों पर चयनित कुल 530 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस दौरान सीएम ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपनी लगन एवं निष्ठा से उत्तराखण्ड को विकसित राज्य बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सतत क्रियाशील है, पिछले 3 वर्षों में सरकारी पदों पर रिकॉर्ड संख्या में हुई भर्तियां इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।