तीर्थनगरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो कर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और भाजपा के सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान किए गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन हेतु आप सभी का सहृदय आभार!
सीएम ने कहा हरिद्वार की सड़कों पर उमड़ा अपार जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि देवतुल्य जनता के मत रूपी आशीष से भाजपा निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप करते हुए शिवालिक नगर पालिका से अध्यक्ष समेत सभासद पदों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है। आगामी 23 जनवरी को जीत दर्ज करने के बाद हरिद्वार का विकास तीन गुना तेजी से होगा और यहाँ का प्रत्येक जन इससे लाभान्वित होगा।