नगर पालिका परिषद चंबा, नई टिहरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी शोभना धनोला जी एवं अन्य सभासदों के पक्ष में मतदान की अपील की। देवतुल्य जनता के उत्साह को देखते हुए चंबा में भाजपा की प्रचंड जीत के प्रति आश्वस्त हूँ।
सीएम ने कहा कांग्रेस ने सदैव ही तुष्टिकरण को बढ़ावा देते हुए भ्रष्टाचार करने का कार्य किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार वंचितों और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हो कर कार्य कर रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन निकाय चुनावों में देवतुल्य जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी और सभी सीटों पर कमल खिलाने का कार्य करेगी।