नगर पंचायत क्षेत्र सेलाकुई में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित कर जनता-जनार्दन से आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पालिकाध्यक्ष सीट पर भगत सिंह राठौर एवं अन्य सभासद सीटों पर भी संगठन प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
सीएम ने कहा नगर निकाय क्षेत्र घोषित होने के बाद यह सेलाकुई नगर पंचायत का पहला चुनाव है और इस चुनाव में क्षेत्र की जनता ने सेलाकुई के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकल्प लिया है।
हमारी सरकार सेलाकुई में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और क्षेत्रीय जनता द्वारा भाजपा को दिया गया हर एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।