मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे जहां सीएम धामी के धाम पहुंचने पर मंदिर के पुजारियों और मंदिर समिति के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने बाबा केदार के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। सीएम ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना भी की। बता दें कि 3 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा।